Mumbra's 1st Online News Website

Sunday, 24 May 2020

मुंबई से गोरखपुर के लिए निकली ट्रेन पहुंच गई उड़ीसा

मुंबई से गोरखपुर के लिए निकली ट्रेन पहुंच गई उड़ीसा
Image Source: Scroll

मुंबई: दो महीनों से लॉकडॉउन लगा हुआ है हर किसी को घर जाने की घाई लगी हुई है लेकीन प्रवासी मजदूरों का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। कुछ खुशकिस्मत थे जो पैदल,बसो, ट्रकों या अन्य माध्यम से अपने घर तक पोगोच गए।

इन सभी पे तरस खाकर सरकार ने श्रमिक स्पेशियल ट्रेन चलाने की सोची और कहीं श्रमिक इन ट्रेनों से घर पोहोंच गए।

लेकिन अब लापरवाही की हद हो गई है जब मुंबई से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने के लिए निकली ट्रेन ओडिसा पोहोच गई।

मुंबई से ट्रेन में बैठे प्रवासी जब सुबह उठ कर घर जाने के लिए तैयार हुवे तो उन्होंने खुदको गोरखपुर नहीं बल्की ओडिसा में पाया।

दरअसल मुंबई के वसई स्टेशन से गोरखपुर के लिए निकली ट्रेन गलत ट्रक पर चलते हुवे ओडिसा के राउरकेला पोहोच गई।

नाराज़ यात्रियोने जब रेलवे से इसके बारे में पूछा तो रेल कर्मचारियों ने कहा के कुछ गड़बड़ी के चलते ट्रेन के चालक ने अपना रास्ता खो दिया। रेल अधिकारी का कहना है के इस पूरे मामले में रेल चालक की कोई गलती नहीं है ट्रेन के गंतव्य में परिवर्तन डिजाइन द्वारा किया गया था।

हालाकि ये सवाल अब भी बरकरार है के रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों को रूट में बदलाव को लेकर कोई जानकारी क्यो नहीं दी गई।

रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब ये यात्री मुंबई से निकल कर ओडिसा में फस गए है और अब भी अपने घर जाने की आस लगाए हुवे है

The post मुंबई से गोरखपुर के लिए निकली ट्रेन पहुंच गई उड़ीसा appeared first on THE MBN.



No comments:

Post a Comment