Mumbra's 1st Online News Website

Saturday, 1 July 2017

देश भर में लागू हुआ GST: राष्ट्रपति ने शुरू किया सबसे बड़ा टैक्स सुधार

देश भर में लागू हुआ GST: राष्ट्रपति ने शुरू किया सबसे बड़ा टैक्स सुधार

नई दिल्लीः स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार जीएसटी देश भर में लागू हो चुका है. ठीक रात 12 बजे राष्ट्रपति ने जीएसटी का शुभारंभ करते हुए कहा कि जीएसटी एक ऐतिहासिक कदम है और इसके लागू करने के लिए सभी ने सकारात्मक रवैया अपनाया जो संतोष की बात है. मुझे इस बात का विश्वास था कि जीएसटी को लागू कर दिया जाएगा और मेरा विश्वास सही निकला. उन्होंने कहा कि देश में अब स्वस्थ स्पर्धा जारी होगी जो निश्चित तौर पर आर्थिक विकास को गति देने में सहायक होगा.
12 बजते ही एक शॉर्ट मूवी के जरिए जीएसटी को लॉन्च किया गया और इसमें अंत में कहा गया कि जीएसटी यानी ‘गरीबों का उद्धार, तेज विकास GST’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कानून भले ही जीएसटी को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स कहता है लेकिन मैं इसे गुड एंड सिंपल टैक्स कहता हूं.
वहीं जीएसटी लॉन्च कार्यक्रम को शुरू करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश में नया इतिहास बना है और हम देश का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म लॉन्च कर रहे हैं. जीएसटी से एक टैक्स, एक देश और एक ही बाजार होगा और देश की आर्थिक विकास दर में बढ़त आएगी. जीएसटी की विशेषता है कि अलग-अलग टैक्स के ऊपर टैक्स नहीं लगेगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी लागू होने से जिस नई यात्रा की शुरुआत हुई है उसमें कई लोगों का योगदान रहा है..............                                                                                                        

No comments:

Post a Comment