*नयी दिल्ली/पटना :* उत्तर प्रदेश, नयी दिल्ली और महाराष्ट्र में गुरुवार को नौ घंटे के भीतर तीन रेलगाड़ियां पटरी से उतर गयीं और उत्तर प्रदेश में इसी तरह की एक घटना स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टल गयी.
👉 इस हादसों पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि एक दिन में तीन-तीन ट्रेनें पटरी से उतर गयी.
👉 इसलिए कहता हूं,"खूंटा बदलने से नहीं, संतुलित आहार देने व खुराक बदलने से भैंस ज़्यादा दूध देगी" यहां उल्लेख करे दें की रेल हादसे के बाद सुरेश प्रभु ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद हुए कैबिनेट फेरबदल में पीयूष गोयल को रेल की कमान सौपी गयी थी.
🇮🇳 *24x7MBN* 🇮🇳
📱 *Fb.com/24x7mbn*
🐥 *Twitter.com/24x7mbn*
📲 *Join WhatsApp Broadcasting:*
Type " *Join* " to *7303333893*
https://chat.whatsapp.com/09e3fDdABoxD8Xi8sgwQIG
No comments:
Post a Comment