मुंब्रा: पारसिक टनल पर बने घरों पर टीएमसी की ओर से करवाई की जाने वाली थी। मगर कोर्ट में केस होने की वजह से उसपर करवाई नही की जा सकी और आज सभी लोगो के चहरे पर खुशियां नजर आयी जब जब टीएमसी की ओर से 46 घरों के लोगो को कौसा एमएम वैली के पास BSUP मे घरों की चाबियां दी गई।
गौरतलब है के पारसिक टनल में दरार आने की वजह से रेलवे और टीएमसी में वहाँ के लोगो को लेकर मसला चल रहा था।लेकिन समाजसेविका संगीता दवने ने वहाँ के लोगो को पूर्णवासन की लेकर यह लड़ाई जारी रखी और इसमी उन्हें कामयाबी मिली। इस मौके पर जब वहां के लोगो को चाबियां दी गयी तो उन्होंने खुशी का इजहार किया।
इस बारे में लोगो के कहना है जिनकी रोड वाइंडिंग में दुकान तोड़ी गयी है उनके बारे में कब सोचा जाएगा,और उन्हें क्या पर्याय मिला पायेगा। आज भी लोग इसके इंतेजार में है।
गौरतलब है के पारसिक टनल में दरार आने की वजह से रेलवे और टीएमसी में वहाँ के लोगो को लेकर मसला चल रहा था।लेकिन समाजसेविका संगीता दवने ने वहाँ के लोगो को पूर्णवासन की लेकर यह लड़ाई जारी रखी और इसमी उन्हें कामयाबी मिली। इस मौके पर जब वहां के लोगो को चाबियां दी गयी तो उन्होंने खुशी का इजहार किया।
इस बारे में लोगो के कहना है जिनकी रोड वाइंडिंग में दुकान तोड़ी गयी है उनके बारे में कब सोचा जाएगा,और उन्हें क्या पर्याय मिला पायेगा। आज भी लोग इसके इंतेजार में है।
No comments:
Post a Comment