मुम्बई: कुरारा इलाके में 7 साल की बच्ची रौशनी की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी।जो पिम्परी पाडा में रहती थी। कुरार पुलिस के मुताबिक बच्ची का नाम रौशनी सिंह है। जो घर के भारबाहर खलने के दौरान हादसे का शिकार हो गयी।बताया जा रहा है के रौशनी जिस चाल में रहती थी उसके बगल में बड़ा गड्ढा है।
जनाकरी के।मुताबिक रौशनी घर बाहर खेल रही थी और खलते खेलते गड्ढे में जा गिरी।रौशनी के परिजनों को।इसकी भनक तक नही लगी।काफी देर तक जब रौशनी नही लौटी जब छानबीन शुरू की तो किसी ने बताया के गड्ढे में बच्ची की लाश मिलने किं जनाकरी दी ।मौके पर पुहंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।लोगो का आरोप है के बीएमसी गड्ढा खोदकर छोर्ड दी और उसमे पानी भर गया था।
जनाकरी के।मुताबिक रौशनी घर बाहर खेल रही थी और खलते खेलते गड्ढे में जा गिरी।रौशनी के परिजनों को।इसकी भनक तक नही लगी।काफी देर तक जब रौशनी नही लौटी जब छानबीन शुरू की तो किसी ने बताया के गड्ढे में बच्ची की लाश मिलने किं जनाकरी दी ।मौके पर पुहंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।लोगो का आरोप है के बीएमसी गड्ढा खोदकर छोर्ड दी और उसमे पानी भर गया था।
No comments:
Post a Comment