उभरते अभिनेता ने खुदकुशी का मेसेज भेजा, दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान
मुंबई:एक उभरते अभिनेता ने शुक्रवार देर रात खुदकुशी करने की कोशिश की, मगर उसके परिजनों और पुलिस की मुस्तैदी से उसकी जान बचा ली गई। विक्रांत दुबे(23) ने अपने एक दोस्त को वॉट्सऐप पर मेसेज भेजा था कि वह फिल्मों में काम न मिलने के कारण खुदकुशी करने जा रहा है। इसके बारे में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने उसके घर जाकर उसे बचा लिया। उसने गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी।
वनराई पुलिस स्टेशन की सीनियर पीआई ज्योत्स्ना रासम ने बताया, 'शुक्रवार रात 3:30 बजे एक शख्स ने फोन किया कि वनराई कॉलोनी में रहने
वाला उसका बेटा खुदकुशी करने जा रहा है। नाइट ड्यूटी पर मौजूद पीआई महादेव निंबालकर, पीएसआई इंद्रजीत पाटील, पीएसआई मैत्रानंद खंदारे और पीएसआई किशोर मोरे ने विक्रांत के घर जाकर उसे बचा लिया।'
जोन 12 डीसीपी डॉ. विनय राठौड़ ने बताया, अगर वनराई पुलिस को समय रहते सूचना न मिली होती और मौके पर पुलिस नहीं पहुंची होती, तो शायद विक्रांत को बचाया नहीं जा सकता था.....?..
Monday, 3 July 2017
उभरते अभिनेता ने खुदकुशी का मेसेज भेजा, दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment