जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है ताजमहल भी राजनीतिक मुद्दा बन गया है। ताजमहल लगातार चुनावी बयानबाजियों में शामिल किया जा रहा है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजमहल को भारत की पहचान मामने से इंकार कर चुके हैं तो वहीं दुनिया के सात अजूबों में शुमार भारत की धरोहर ताजमहल को उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी टूरिस्ट गंतव्यों की सूची तक में जगह नहीं दी। इस पूरे विवाद पर अभी बहस चल ही रही थी कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए गिराने तक की बात कह डाली। आजम खान व्यंग्तामक रूप से कहा है कि, ” एक जमाना में बात चली थी ताज महल को गिराना चाहिए। योगीजी इस तरहके निर्णय लेंगे तो हमारा सहयोग रहेगा।”
_Source: Jansatta_
Type " *Join* " to *7303333893*
No comments:
Post a Comment