Mumbra's 1st Online News Website

Sunday, 15 October 2017

मुंबई: पिछले तीन महीनों में 38 किलो ड्रग्स बरामद, कश्मीर से जुड़े तार


*मुंबई*
मुंबई पुलिस ने पिछले तीन महीनों में करीब 38 किलो गांजा की खेप जब्त की है। इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस इनके सप्लायर्स को भी अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर पूछताछ कर ही है। सभी सप्लायर्स कश्मीर के स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस का दावा है कि इतनी ज्यादा मात्रा में ड्रग्स जम्मू कश्मीर के अनंतनाग, सोपोर और उधमपुर जैसे भारतीय सेना बहुल इलाके से मुंबई बेचने के लिए लाया गया था।
पुलिस जब्त किए हुए ड्रग्स और कश्मीर के उग्रवादियों के बीच संबंध ढूंढ रही है।
जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक अनंतनाग निवासी हाजी अब्दुल ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मुबंई में पिछले पांच साल से गांजा की बिक्री के साथ-साथ इसके डिस्ट्रि्ब्यूशन नेटवर्क को मैनेज कर रहा है। इसके अलावा पुलिस छोटा जौहर और राशिद रौली की तलाश कर रही है। कश्मीर निवासी ये दोनों सप्लायर्स सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर हैं।
पुलिस कस्टडी में आरोपी अब्दुल ने पूछताछ में बताया कि कश्मीर के सप्लायर्स मुंबई जाकर ड्रग्स बेचने के इच्छुक युवाओं को अच्छी खासी रकम देते हैं। ड्रग्स बेचने का काम एक दिन में ही पूरा हो जाता था और उसी दिन मुंबई से रवाना हो जाते हैं। अब्दुल खुद पिछले कुछ वर्षों से कई बार मुंबई आ चुका है और गांजा की सप्लाई कर चुका है।
🇮🇳 *24x7MBN* 🇮🇳 _Always Ahead_
📲 *WhatsApp Broadcasting:*
Type " *Join* " to *7303333893*
📱 *Join us for more:*
👇👇👇👇👇👇

No comments:

Post a Comment