Mumbra's 1st Online News Website

Wednesday, 27 May 2020

मुंब्रा के साथ साथ कलवा में भी कोरोना के मामले बोहोत ही तेज़ी से बढ़ रहे है

मुंब्रा के साथ साथ कलवा में भी कोरोना के मामले बोहोत ही तेज़ी से बढ़ रहे है। जहा आज मुंब्रा में 14 तो कलवा में 28 केस मिले है वहीं कल से कलवा को भी पूरी तरह बन्द किया जा रहा है।

अब मुंब्रा में टोटल केस 312 है वहीं कलवा अब कोरोना के मामलों में 234 तक जा पोहोचा है वहीं आज दिवा में 1 कोरोना का केस देखने को मिला है वहीं अबतक दिवा में 90 केस हो चुके है।

साथ ही कलवा के खारेगाव में 1000 बेड का कोरोना हॉस्पिटल बनाने की तैयारी की जा रही है। आज कलवा के 5 जगह की आयुक्त विजय सिंघल ने पड़तालनी की है।

साथ ही लोग अब भी नहीं सुधर रहे है आज भी लोगोंकी आवा जाही लगी हुई है लोगोमे अब भी कोरोना का डर नहीं है। अब भी टाइम है घर में रहे सबसे बार बार अपील की जा रही है के घर में रहे।

The post मुंब्रा के साथ साथ कलवा में भी कोरोना के मामले बोहोत ही तेज़ी से बढ़ रहे है appeared first on THE MBN.



No comments:

Post a Comment