मुंबई। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या का उनके पति अश्विन रामकुमार से तलाक हो गया है। चैन्नई के एक फैमिली कोर्ट ने मंगलवार को इन्हें आधिकारिक रूप से अलग होने का आदेश दे दिया है। दोनों की ही अपनी अलग विचारधारा थी, इसलिए इन दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। इन दोनों ने आपसी सहमति से पिछले वर्ष कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी और 4 जुलाई को कोर्ट ने इस तलाक को मंजूदी दे दी। अपनी तलाक की खबरों की पुष्टि सौंदर्या ने ट्वीट करके की थी।
बता दें कि सौंदर्या रजनीकांत और लता रजनीकांत की छोटी बेटी हैं। उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या ने अभिनेता धनुष से शादी की है। वही सौंदर्या की शादी 2010 में बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार के साथ हुई थी। इन दोनों के एक बेटा वेद भी है, जिसका जन्म 2015 में हुआ था......
No comments:
Post a Comment